#4 मैथ्यू हेडन- शीशे का दरवाज़ा तोड़ने पर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने ड्रेसिंग रूम में शीशे का दरवाजा तोड़ दिया। जिसके कारण मैथ्यू के इस अपराध को लेकर आईसीसी के जरिए फटकार लगाई गई और इसके साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया गया। दरअसल, मैथ्यू हेडन ने ऐसा उस घटना के बाद किया जब साल 2003 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पांचवें एशेज टेस्ट मुकाबले में वो सिर्फ दो रनों पर LBW हो गए थे। मैच रेफरी वसीम रजा ने हेडन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया। रजा ने एक बयान में कहा था, 'सुनवाई के दौरान, मैथ्यू हेडन ने अपराध को स्वीकार कर लिया था और खुद के जरिए किए गए काम के लिए माफी भी मांगी थी।' हेडन के जरिए की गई इस हरकत को आचार संहिता के लेवल एक के तहत अपराध माना गया। लेवल एक के अंदर 'क्रिकेट के उपकरण या कपड़े, जमीन उपकरण या फिक्स्चर और फिटिंग का दुरुपयोग' शामिल है।