2. मार्टिन गुप्टिल का कैच बनाम वेस्टइंडीज (2015)
2015 विश्व कप के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज टीम आमने- सामने थी। कीवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का कैच मार्लन सैमुअल्स ने टपका दिया। इस समय गप्टिल महज चार के स्कोर पर थे। गप्टिल ने इस मैच में रिकॉर्ड पारी खेली थी और 237 रन बनाए। इस मैच में विंडीज टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
1. सचिन तेंदुलकर के कई कैच बनाम पाकिस्तान (2011)
2011 के विश्वकप सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था। भारत-पाक मुकाबला हर बार की तरह ही शानदार होता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने चार विकेट 141 रनों पर गंवा दिए।
इसी बीच सचिन तेंदुलकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन तभी उनके एक के बाद कई कैच पाकिस्तान टीम के फील्डर ने छोड़ दिए। सचिन ने इस मैच में 85 रनों की पारी खेली और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। पाक यह मैच 29 रनों के साथ हार गया। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद विश्वकप पर कब्जा जमाया था।