5 ऐसे उदाहरण जब प्रशंसकों ने महज छोटी सी बात पर भारतीय क्रिकेटरों का किया विरोध

4. जब रविचंद्र अश्विन ने कप्तान धोनी का नाम नहीं लिया
ashhhh

भारतीय टीम के मुख्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए ये साल काफी यादगार रहा। अश्विन का गेंद और बल्ला दोनों इस साल खूब बोला। अपनी बलखाती गेंदों से जहां उन्होंने गुच्छों में विकेट निकाले वहीं कई नाजुक मौकों पर निचले क्रम में टीम के लिए अहम पारियां खेली। यही वजह रही कि आईसीसी ने उन्हें इस साल का आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द् ईयर और आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द् ईयर चुना। अवॉर्ड को लेते समय अश्विन ने सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, कोच अनिल कुंबले, टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को दिया। लेकिन लोग तब हैरान रह गए जब अश्विन ने आभार जताते समय सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम नहीं लिया। धोनी के प्रशंसकों को ये बात नागवार गुजरी और ट्विटर के माध्यम से उन्होंने अपनी भड़ास जमकर निकाली। सबका कहना था कि बिना धोनी के अश्विन इतना आगे नहीं बढ़ पाते।