5 मौके जब भारतीय खिलाड़ियों ने दिया स्लेजिंग का मुंह तोड़ जवाब

#4 सौरव गांगुली बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड
youtube-cover

2007 में भारत का इंगलैड में 7 एकदिवसीय मैचों के लिए किया गया दौरा क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास रहा जिसमें कई मायनों में बेहतरीन खेल देखने को मिला लेकिन खास तौर पर वो छठा एकदिवसीय है जो किसी भी क्रिकेट प्रेमी के लिए यादगार है। इंग्लैण्ड ने पहले बैटिंग करते हुए 316 रन बनाये। इंडिया को 317 के विकट स्कोर का पीछा करना था, सचिन और गांगुली की ऐतिहासिक ओपनिंग जोड़ी तेजी से रन बना रही थी। लग रहा था कि जल्द ही मैच जीत जाएंगे स्टुअर्ट ब्रॉड पारी का नौवां ओवर फेंक रहे थे। आखिरी गेंद पर सौरव गांगुली ने आगे बढ़ कर खेलना चाहा लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाए। एक भी रन नहीं मिला स्टुअर्ट ब्रॉड चलते हुए गांगुली की तरफ आये और कुछ भला-बुरा कहा। इतना काफी था गांगुली को भड़काने के लिए। जब स्टुअर्ट ब्रॉड अपना अगला ओवर फेंकने आये तो ओवर की दूसरी गेंद पर दादा क्रीज़ पर आये और ऐसा शॉट मारा कि गेंद स्टुअर्ट ब्रॉड के सर के ऊपर से उड़ती हुई बाउंड्री पार गिरी। भारत ने ये मैच 2 गेंद रहते 2 विकेट से जीत लिया था।

App download animated image Get the free App now