5 मौके जब टीम इंडिया ने विदेशों में टेस्ट में पकड़ बनाने के बाद मैच गंवा दिया

Enter caption
Enter caption

टेस्ट क्रिकेट खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए चुनौती से कम नहीं होता है। इस फ़ॉर्मेट में खेलने के लिए संयम और सूझबूझ की ज़रूरत पड़ती है। विदेशी सरज़मीं पर टेस्ट क्रिकेट खेलना और भी ज़्यादा चुनौतीपूर्ण हो जाता है, क्योंकि हालात ख़ुद के हिसाब से नहीं होते हैं।

विदेशों में टेस्ट मैच या सीरीज़ जीतना एक बड़ी कामयाबी माना जाता है। भारत को इंग्लैंड दौरे पर कुछ कामयाबी हासिल हुई लेकिन वो नाकाफ़ी थी। कई मौक़े ऐसे भी आए जब टीम इंडिया ने टेस्ट में नियंत्रण हासिल किया लेकिन कुछ ग़लतियों को वजह से मैच गंवा दिया।

हम यहां उन 5 ऐसे मौकों के बारे में चर्चा कर रहे हैं जब भारत ने मैच पर पकड़ बनाने के बावजूद उसे गंवा दिया।

#5 भारत बनाम श्रीलंका, गॉल, 2015

Enter caption
Enter caption

श्रीलंकाई दौरे पर विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया। अश्विन की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत मेहमान टीम 183 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 375 रन बनाए और पहली पारी में 12 रन की बढ़त हासिल की।

अपनी दूसरी पारी में श्रीलंकाई टीम एक बार फिर बिखरने लगी, लेकिन दिनेश चंडीमल ने शानदार 162 की पारी खेली। भारत को जीत के लिए 176 रन का आसान लक्ष्य मिला, लेकिन पूरी भारतीय टीम 112 रन पर सिमट गई। श्रीलंका ने ये मैच 63 रन से जीत लिया।

#4 भारत बनाम इंग्लैंड, साउथैंप्टन, 2018

Enter caption
Enter caption

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी शुरू की, इंग्लिश टीम के 86 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे। इसके बावजूद उन्होंने 246 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया। चेतेश्वर पुजारा की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत मेहमान टीम ने 27 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।

इसके बाद इंग्लैंड टीम ने बल्लेबाज़ी की और भारत को 245 रन का लक्ष्य दिया। कोहली और रहाणे के अर्धशतक की बदौलत भारत को जीत की उम्मीद दिखी, लेकिन विराट को आउट होते ही टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इंग्लैंड ने ये मैच 60 रन से जीत लिया।

#3 भारत बनाम दक्षिण अफ़्रीका, केपटाउन, 2018

Enter caption
Enter caption

दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया और पहली पारी में 286 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी में बल्लेबाज़ जद्दोजहद करते हुए दिखे। एक वक़्त भारत का स्कोर 92/7 हो या था, लेकिन हार्दिक पांड्या के 93 रन की मदद से भारत ने 209 रन बना लिए। भारतीय गेंदबाज़ों ने मेहमान टीम को 130 रन पर समेट दिया। इसके बावजूद टीम इंडिया 72 रन से मैच हार गई।

#2 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 2014

Enter caption
Enter caption

इस मैच में एमएस धोनी को चोट की वजह से आराम दिया गया था, कोहली को पहली बार टेस्ट में कप्तानी करने का मौका मिला था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 517/7 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत ने 444 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली का शतक शामिल था।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बार फिर अच्छी बल्लेबाज़ी की और भारत को जीत के लिए 364 रन का लक्ष्य दिया। विराट कोहली ने दूसरी पारी में 141 रन बनाए और ऐसा लगने लगा कि ये मैच ड्रॉ हो जाएगा। लेकिन कोहली के आउट होते ही भारतीय पारी बिखरने लगी और कंगारुओं ने ये मैच 48 रन से जीत लिया।

#1 भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2018

Enter caption
Enter caption

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और 287 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद टीम इंडिया ने बल्लेबाज़ी शुरू की। विराट कोहली ने शानदार 149 रन बनाए, लेकिन टीम इंडिया इंग्लैंड से 13 रन से पीछे रह गई।

अपनी दूसरी पारी में इंग्लिश टीम 180 रन पर सिमट गई और भारत को 194 रन का लक्ष्य मिला। अपनी दूसरी पारी में टीम इंडिया 162 रन पर सिमट गई और मेहमान टीम ने ये मैच 31 रन से जीत लिया।

लेखक- ईशान जोशी

अनुवादक – शारिक़ुल होदा