भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहांसबर्ग-15 जनवरी 2011
सीरीज के पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया ने दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। भारत की शुरुआत धीमी थी और 8 ओवर में टीम ने मात्र 21 रन बनाये थे।
लेकिन विराट-सचिन की 45 रन की साझेदारी के बाद टीम थोड़ी मजबूत हुई। लेकिन ये दोनों आउट हो गये उसके बाद धोनी और युवराज ने 83 रन की साझेदारी निभाई। लेकिन युवराज के आउट होने के बाद पूरी टीम 190 रन पर आलआउट हो गयी।
जवाब में अमला, इनग्राम और डिविलियर्स जल्दी आउट हो गये लेकिन स्मिथ मैदान पर डटे हुए थे। लेकिन 33वें ओवर में मुनाफ पटेल ने स्मिथ को आउट कर दिया। स्मिथ ने 77 रन बनाये थे।
इसके बाद मिलर और बोथा भी चलते बने और टीम का स्कोर हो गया 167 पर 7 विकेट। डेल स्टेन भी रनआउट हो गये।
दक्षिण अफ्रीका को अंतिम ओवर में 14 रन बनाने थे। जिसमें पर्नेल और मोर्कल ने 11 रन बना लिए थे। लेकिन मुनाफ पटेल ने मोर्कल और पर्नेल को आउट करके भारत को एक रन की जीत दिला दी। उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी मिला।