5 मौक़े जब भारत 1 रन से बना विजेता

india-v-south-africa-at-colombo-1458908678-800

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, जयपुर-21 फ़रवरी 2010

india-vs-south-africa-at-jaipur-1458908774-800

साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका भारत के दौरे पर आई थी। उस वक्त जैक कालिस टीम के कप्तान थे। इस दौरे का पहला मैच जयपुर में खेला गया था। अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। सचिन के जल्दी आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक और सहवाग ने टीम को 88 रन तक पहुंचा दिया था। लेकिन 138 रन तक टीम ने अपने 4 विकेट गवां दिए।

इसके बाद सुरेश रैना के बेहतरीन 58 रन की मदद से टीम ने 298 का स्कोर बनाया।

जवाब में बोसमन और गिब्स ने 47 गेंदों में 50 रन ठोंक दिए। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद जैक कालिस को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी फटाफट आउट हो गये थे। 200 रन पर प्रोटियाज़ अपने 7 विकेट गवां चुका था।

10 के औसत से रन बनाने के दबाव में कालिस भी आउट हो गये। टीम का स्कोर 43 ओवर में 225 पर 8 हो गया था। क्रीज़ पर डेल स्टेन और वेन पर्नेल थे।

अंतिम तीन ओवरों में 40 रन बनाने थे। लेकिन डेल स्टेन के तूफानी बल्लेबाज़ी के चलते अंतिम ओवर में प्रोटियाज़ को 10 रन रन की दरकार थी। प्रवीण कुमार ने डेल स्टेन को आउट कर दिया। उसके बाद सचिन की बेहतरीन फील्डिंग से भारत ने एक चार रन बचाए।

प्रवीन ने एक वाइड गेंद डाली जिससे अंतिम गेंद पर 3 रन बनाने थे। जिसमे खराब थ्रो के बावजूद भी धोनी ने पर्नेल को रनआउट कर दिया। और भारत ने इस मैच को 1 रन से जीत लिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications