भारत बनाम श्रीलंका, कोलम्बो-25 जुलाई 1993
साल 1993 में भारत श्रीलंका के दौरे पर था। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज़ मनोज प्रभाकर(39) और नवजोत सिंह सिद्धू (39) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। उसके बाद कप्तान अजहरुद्दीन ने 51, कपिल देव 27 और सचिन ने 21 रन बनाये।
उन दिनों 212 रन का स्कोर अच्छा माना जाता था। जवाब में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ 46 रन की साझेदारी करने के बाद आउट हो गये। लेकिन हथुरुसिंघा और अरविन्द डीसिल्वा ने 115 रन की साझेदारी करके श्रीलंका की मैच में वापसी करा दी।
इनके आउट होते ही श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा नहीं छु पाया। अंतिम ओवर में लंका को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे। लेकिन मनोज प्रभाकर ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर ही विकेट लेकर भारत को 1 रन से जीत दिला दी।
Edited by Staff Editor