भारत बनाम न्यूज़ीलैंड, वेलिंग्टन-6 मार्च 1990

रोथमंस त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मैच में भारत और कीवी टीम का मुकाबला था। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी। मंजरेकर और प्रभाकर ने 36-36 रन बनाये। उसके बाद सचिन ने भी 36 रन बनाये। साथ ही कपिल देव ने 46 रन की पारी खेली थी।
भारत ने इस मैच में 221 रन बनाये थे। जवाब में कपिल देव की बेहतरीन गेंदबाज़ी के चलते न्यूज़ीलैंड का स्कोर 68 रन पर 3 विकेट हो गया था। लेकिन मार्क ग्रेटबैच और केन रदरफोर्ड ने 80 रन की साझेदारी करके टीम को संकट से उबार लिया था। न्यूज़ीलैंड का इन खिलाड़ियों के आउट होने के बाद स्कोर 211 पर 8 विकेट हो गया।
अंतिम ओवर में 11 रन बनाने थे। हेडली ने तीन गेंदों पर 4,2,2 रन बनाये। चौथी गेंद पर स्नेडेन रनआउट हो गये। इसके बाद पांचवीं गेंद पर कपिल देव ने हैडली को एक बेहतरीन यॉर्कर से बोल्ड कर दिया। इसके साथ ही भारत ने इस मैच को 1 रन से जीत लिया। ये पहली जीत थी जिसमें भारत ने 1 रन से जीत हासिल की थी।
लेखक-रॉय दिलावर, अनुवादक-मनोज तिवारी