एमएस धोनी टी20 और एकदिवसीय में एक बार और टेस्ट मैचों में 3 बार स्टंप आउट हुए हैं
Advertisement
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में केवल 5वीं बार स्टंप आउट हुए। टीम के लिए एक विकेटकीपर के रूप में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 165 बल्लेबाजों को अपनी स्टंपिंग का शिकार बना चुके है लेकिन गुवाहाटी टी20 में वह 6 साल बाद खुद ही स्टंपिंग का शिकार हो गए। भारतीय टीम के लगातार विकेट गिरने के बाद पारी सम्भालने के लिए एमएस धोनी मैदान पर थे और 13 रन के निजी स्कोर पर स्टंप आउट होते ही वह भी पवेलियन की तरफ चल दिए। भारतीय टीम ने यह मैच खराब बल्लेबाजी के कारण 8 विकेट से गवां दिया।
एमएस धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर में 5 बार स्टंपिंग आउट होने पर एक नजर :
टी20 अंतरराष्ट्रीय बनाम ऑस्ट्रेलिया, गुवाहाटी 2017
बरसपारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच की शुरुआत हुई। भारत टॉस हारा और पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला। ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आये। भारतीय टीम का स्कोर 27 रन पर 4 विकेट था, तब टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी मैदान पर आये। केदार जाधव के साथ साझेदारी करते करते पारी के आधे ओवर तक स्कोर 60 रन पर 4 विकेट तक पहुंचाया लेकिन तभी एडम जाम्पा की उम्दा गेंदबाजी के सामने एमएस धोनी गच्चा खा गए और क्रीज से बाहर निकलते हुए टिम पेन की विकेटकीपिंग का शिकार हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने इस विकेट के साथ मैच में अपना शिकंजा कसते हुए भारतीय टीम की पारी को 118 रन पर समेट दिया और लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी के साथ 8 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया।