2010 के बांग्लादेश दौरे पर पहले टेस्ट में न खेलने के बाद दूसरे टेस्ट में कप्तान के रूप में धोनी ने वापसी की और टॉस हारने के बाद मेजबान बांग्लादेश टीम को 233 रनों पर ढेर कर दिया था। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाजों के अर्धशतक के साथ सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने शतक लगाये और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम के कप्तान ने ताबड़तोड़ रन बनाने शुरू किये लेकिन शतक से केवल 11 रन दूर रहते हुए, रकीबुल हसन की गेंद को हिट करने के चक्कर में आगे बढ़ गए और बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। धोनी ने इस मैच में 89 रन बनाये और टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया।
Edited by Staff Editor