भारत और दक्षिण अफ्रीका 2008 की सीरीज का तीसरा मैच कानपुर में खेला गया था। पहला मैच ड्रॉ और दूसरे मैच में बुरी तरह मिली हार के बाद भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले को जीतना जरुरी था। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को सस्ते में आउट करने के बाद भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की सूझबूझ भरी पारी की बदलौत टीम ने दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों का सामना डट कर किया। कप्तान धोनी ने भी गांगुली का साथ निभाया लेकिन 32 रनों के निजी स्कोर पर वह पॉल हैरिस की गेंद पर क्रीज से बाहर चले गए और तभी विकेटकीपर मार्क बाउचर ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी। हालांकि भारतीय टीम ने इस मैच में जीत हासिल की और सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करवा दिया था।
Edited by Staff Editor