5 ऐसे मौके जब एम एस धोनी ने मैदान में अपना आपा खोया

एम एस धोनी अंपायर से बहस करते हुए
एम एस धोनी अंपायर से बहस करते हुए

3.स्टंप होने के बावजूद माइकल हसी को वापस बुलाना

youtube-cover

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 2012 में वनडे मैच खेला जा रहा था। सुरेश रैना की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी को स्टंप आउट करार दे दिया गया लेकिन जैसे ही वो पवेलियन की तरफ जाने लगे, अंपायरों ने उन्हें वापस बुला लिया। धोनी इस बात से नाराज हो गए और अंपायरों से बहस करते नजर आए।

4.आईपीएल में लगातार नो बॉल डालने पर दीपक चाहर को डांटना

दीपक चाहर को डांटते एम एस धोनी
दीपक चाहर को डांटते एम एस धोनी

आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच एक मैच चल रहा था। किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 2 ओवर में 39 रनों की जरुरत थी और 19वें ओवर की जिम्मेदारी दीपक चाहर को सौंपी गई। चाहर ने इस दौरान काफी नो बॉल डाली, जिससे उन्हें धोनी के गुस्से का शिकार होना पड़ा। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी गेंदबाजी में सुधार किया और डेविड मिलर का विकेट चटकाया।

5.मुस्तफिजुर रहमान के ऊपर गुस्सा करना

youtube-cover

बांग्लादेश के खिलाफ एक वनडे मैच के दौरान एम एस धोनी मुस्तफिजुर रहमान के ऊपर गुस्सा हो गए थे। दरअसल धोनी तेजी से रन दौड़ रहे थे और मुस्तफिजुर उनके बीच में आकर खड़े हो गए थे। रन पूरा करने के बाद धोनी ने मुस्तफिजुर की तरफ इशारा करके अपना गुस्सा दिखाया।

Quick Links