हालाँकि क्रिकेट में ये नियम है कि जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है, तो उसकी जगह पर टीम में चुना गया कोई अतिरिक्त खिलाड़ी ही उसकी जगह पर फील्डिंग का दायित्व निभाता है। लेकिन कई बार ये काम किसी गैर सदस्य से भी करवाया जा चुका है।
कई बार ये काम सपोर्ट स्टाफ ने किय है, तो कई बार यही काम विपक्षी टीम के खिलाड़ी ने भी किया है। इसके साथ ही इन अतिरिक्त खिलाड़ियों ने पूरे खेल सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव भी डाला है।
आइये डालते हैं नजर ऐसे ही 5 अतिरिक्त गैर-सदस्यों पर जिन्होंने टीम का साथ दिया:
#5 मालिश करने वाले ने ऑस्ट्रेलिया के लिए किया क्षेत्ररक्षण
[caption id="attachment_18076" align="alignnone" width="640"]
1 / 5
NEXT