#4 फिज़ियो एड्रिअन ले रौक्स को भी फील्डिंग करनी पड़ी
[caption id="attachment_18075" align="alignnone" width="530"] एड्रिअन[/caption] साल 2005-06 के अपने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर दक्षिण अफ़्रीकी टीम को चोट की समस्या से लगातार जूझना पड़ा था। पर्थ टेस्ट मैच के दौरान स्पिनर निकी बोये को चोट लगने की वजह से मैदान छोड़ना पड़ा था। साथ ही इससे पहले भी टीम के कई खिलाड़ी चोटिल थे। ऐसे दक्षिण अफ्रीका को अपने फिज़ियो एड्रिअन ले रौक्स को मैदान में क्षेत्ररक्षण के लिए भेजना पड़ा। हालाँकि ले रौक्स के ख़राब फील्डिंग की वजह से प्रोटियास को कोई फायदा नहीं पहुंचा था। साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जस्टिन लेंगर का कैच भी छोड़ दिया था।
Edited by Staff Editor