#3 विषम परिस्थितियों में मंदीप सिंह को दक्षिण अफ्रीका के लिए फील्डिंग करनी पड़ी
[caption id="attachment_18074" align="alignnone" width="620"] मंदीप सिंह[/caption] हाल ही में हुई भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की ए टीमों के बीच त्रिकोणीय सीरीज के दौरान भारत ए के मंदीप सिंह को प्रोटियास के लिए फील्डिंग करने उतरना पड़ा था, क्योंकि अफ्रीका के अन्य खिलाड़ी बीमार थे और ऐसे में वह मैदान पर नहीं उतर सकते थे। तब भारत ए ने उन्हें अपने खिलाड़ी से फील्डिंग करवाने के लिए मंदीप सिंह को भेजा था। दिलचस्प बात ये है कि इस मैच में वीडियो एनालिस्ट हेनरिक्स कोएटजेन को भी अफ्रीका के लिए फील्डिंग करने उतरना पड़ा।
Edited by Staff Editor