#1 अपनी युवा उम्र में सचिन ने पाकिस्तान के लिए फील्डिंग की थी
[caption id="attachment_18072" align="alignnone" width="614"] सचिन[/caption] भारत के दौरे पर आई पाकिस्तान की टीम के लिए सचिन ने महज 13 बरस की उम्र में फील्डिंग की थी। ये मैच 40 ओवरों का था जो भारतीय क्रिकेट क्लब के गोल्डन जुबली समारोह पर खेला जा रहा था। पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान ने कुछ स्थानापन्न खिलाड़ियों की मांग की थी क्यूंकि उनके कुछ खिलाड़ी चोटिल थे। तभी क्रिकेट क्लब ऑफ़ इंडिया के कप्तान हेमंत केंकरे ने सचिन के साथ कई युवा खिलाड़ियों को इस सेवा के लिए भेजा था। भविष्य के इस मास्टर खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए 25 मिनट तक फील्डिंग की थी। उस वक्त तब किसी ने ये कल्पना नही की होगी कि ये छोटा लड़का आगे जाकर क्रिकेट का पर्याय बनेगा। लेखक-अभिनव मेसी, अनुवादक-मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor