भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1999 में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला गया। इस मुकाबले की दूसरी पारी में भारत की हालत गंभीर थी और टीम के 5 विकेट 82 रन पर ही गिर चुके थे। हालांकि इसके बाद सचिन तेंदुलकर का जलवा देखने को मिला। इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने 273 गेंदों का सामना करते हुए 136 रन बनाये। सचिन की पारी की खास बात यह रही कि इस पारी के दौरान उनका पीठ दर्द एक बार फिर सामने आया और हर गेंद के साथ उनकी पीठ असहनीय दर्द दिए जा रही थी, लेकिन फिर भी सचिन ने हार नही मानी। हालांकि भारत इस मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर पाया लेकिन सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ द मैच अवार्ड जरूर मिला।
Edited by Staff Editor