3- कीनन स्टेडियम, 2002
भारत और वेस्ट इडीज के बीच जमशेदपुर में हुआ यह मुक़ाबला काफी खास था, क्योंकि इस मैच से फैंस की बुरी यादें ताज़ा हो गई जब सर विवियन रिचर्ड्स और गॉर्डन ग्रेनेज ने 221 रनों की पार्टनर्शिप की थी और उसमे सबसे बुरा था कि उन दोनों छक्कों की बारिश कर दी।
क्रिकेट के इतिहास में अगर कोई काला धब्बा था, तो वो भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला मुक़ाबला। जब वेस्टइंडीज को जीतने के लिए सिर्फ 12 रन की दरकार थी, तभी असली हंगामा चालू हुआ।
इंडियंस फैंस जोकि मैदान में भारी मात्रा में मौजूद थे, उन्होने उसका फायदा भी उठाया, सबने अखबार जलाकर और मैदान के अंदर तोड़-फोड़ चालू कर दिया। उसके बाद काफी सुरक्षाकर्मियों को बुलाया गया और जो हंगामा कर रहे थे, उन्हें मैदान से बाहर निकाला गया।
Edited by Staff Editor