5 मौके जब फैंस के कारण क्रिकेट को शर्मसार होना पड़ा 

फैंस द्वारा क्रिकेट मैच को लेकर किए गए ऐसे बर्ताव को कोई भी याद नहीं रखना चाहेगा
फैंस द्वारा क्रिकेट मैच को लेकर किए गए ऐसे बर्ताव को कोई भी याद नहीं रखना चाहेगा

4- जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, 2006

india-england-1466578858-800

यह एक ऐसा हादसा था, जोकि किसी दूसरी टीम के साथ नहीं हुआ बल्कि अपने ही आप में हुआ। ऐसा बर्ताव तब किया जब गुवाहाटी में भारत और इंग्लैंड का मैच रद्द कर दिया गया था।

यह गुवाहाटी में पिछले पाँच सालों में पहला मुक़ाबला था और बदकिस्मती से इस मुक़ाबले से काफी बारिश हुई और यह काफी था अंपायर और दोनों टीमों के कप्तानों के लिए मैच को ना खेलने का फ़ैसला लेने के लिए।

फैंस जोकि इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, उन्होंने अपना आपा खो दिया और मैदान के अंदर तोड़ फोड शुरू कर दी। जो मैदान में नहीं होना चाहिए था, वो सब कुछ हुआ।

मैदान के अंदर लकड़ियों को जला दिया गया, प्लास्टिक की बोतलों को मैदान के अंदर फेंका गया। इसके बाद पुलिस ने टीयर गैस का इस्तेमाल किया। इंग्लैंड की टीम बहुत पहले ही स्टेडियम से निकल गई थी। इंग्लैंड टीम के कप्तान एंड्रूयू स्ट्रॉस ने कहा कि वो समझ सकते हैं कि फैंस को कैसा लगता हैं अगर मैच न हो।