क्रिकेट जैसे की हम सब जानते ही है कि इसे जेंटेलमैन गेम के तौर पर जाना जाता हैं। हालांकि जैसे- जैसे यह गेम आगे बढ़ रहा हैं, इसमे कई तरह के बदलाव भी आए हैं, जिसमे से एक हैं स्लेजिंग। पहले तो यह कभी कबार ही देखने को मिलता था, लेकिन अब तो ऐसा लगता हैं मानों स्लेजिंग इस खेल का एक प्रमुख हिस्सा बन गया हो।
स्लेजिंग के अलावा ओवर-कॉन्फ़िडेंस भी आज कल के क्रिकेटर्स के साथ बहुत देखने को मिल रहा हैं। कुछ लोग इसे माइंड गेम कहते हैं, जो वो विपक्षी टीम के खिलाफ इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कहीं बार तो यह चल जाता हैं, पर ऐसा कई बार देखने को मिला हैं कि जो इसका इस्तेमाल करता हैं, यह उसी के खिलाफ चला जाता हैं।
आइये नज़र डालते हैं 5 ऐसी घटनाओ पर, जब ओवर कॉन्फ़िडेंस खुद किसी खिलाड़ी के खिलाफ गया।
Published 10 Jun 2016, 15:15 IST