2015 एशेज से पहले, ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर स्टीवन स्मिथ ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक स्टेटमेंट दिया कि इस सीरीज़ में वो हमे कोई टक्कर नहीं दे पाएंगे। 27 वर्षीय स्मिथ भारत और वेस्ट-इंडीज के दौरों से अच्छी फॉर्म लेकर यहां पहुंचे थे और वो काफी ओवर-कॉन्फिडेंट भी नज़र आ रहे थे। उस सीरीज़ का जो रिज़ल्ट रहा, वो स्मिथ के बयान से पूरा अलग था। इंग्लैंड ने अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से रौंध डाला। इंग्लैंड ने वो सीरीज़ 3-2 से अपने नाम की और जिस अंतर से वो मैच जीते थे, वो हैं पहले टेस्ट में 169 रनों से हराया, तीसरे टेस्ट में 8 विकेट से हराया और चौथे टेस्ट में एक पारी और 78 रनों से हराया।
Edited by Staff Editor