यह मुक़ाबला था 2015 विश्व कप के ग्रुप स्टेज का और आमने सामने थी ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की टीम, वो भी ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में । 151 रनों का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम एक समय 146-9 के स्कोर पर लड़खड़ा सी गई थी और उसे अभी भी 6 रन की दरकार थी। यह सब औस्ट्रालिया के तेज़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क के लगातार दो विकेटों की देन थी कि न्यूज़ीलैंड हारने के कगार पर पहुँच गई थी। यह वहीं मौका था जब ग्लेन मैक्सवेल ने अपने इशारों से न्यूज़ीलैंड के क्राउड़ को मज़ाक उड़ाया। उसके बाद ही केन विलियमसन ने मिचेल मार्श पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। न्यूज़ीलैंड ने ग्रुप मैच एक विकेट से अपने नाम किया।
Edited by Staff Editor