युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 6 छक्के लगाकर, इंडिया को साउथ अफ्रीका में हुए पहले टी20 विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंचाया। हर एक क्रिकेट फैंन यह बात जानता हैं कि पिछले ओवर में हुई फ्लिंटॉफ से बहस के कारण ही, युवराज ने अपना सारा गुस्सा ब्रॉड पर निकाला। उसके बाद युवराज ने एक इंटरव्यू में उनकी और फ्लिंटॉफ में हुई बातचीत का पूरा ब्योरा दिया। युवी ने बताया, "फ्लिंटॉफ ने उन्हें कहा कि यह बकवास शॉट हैं, क्योंकि पिछले ओवर में मैंने उसे दो चौके मारे थे। उसके बाद उसने मुझे कहा कि वो मेरा गला काट देगा और मैंने उसे जवाब दिया कि यह बल्ला देखा हैं, पता है इससे मैं तुम्हें कहा मारूँगा"? युवी ने यह भी कहा "इन सब से मुझे काफी गुस्सा आ गया था और मैं बस हर एक गेंद को मैदान के बाहर पहुंचाना चाहता था। कभी-कभी यह आपके लिए अच्छा साबित होता होता है, तो कभी आपके खिलाफ। लेकिन उस दिन यह उनके खिलाफ गया"।