भारत और पाकिस्तान टीम के बीच यह मुकबाला था 1996 आईसीसी वर्ल्ड कप का। भारत के लिए नवजोत सिंह सिद्धू के 93 और अजेय जडेजा के 25 गेंदो पर 45 रन की बदौलत 287 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत भी ताबड़तोड़ रही, उनके दोनों ओपनर्स सईद अनवर और आमिर सोहेल ने अपने शॉट खेले। जब टीम का स्कोर 84 रन था, तभी जवगल श्रीनाथ ने सईद अनवर को आउट कर दिया। आमिर सोहेल ने एक छोर से गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी। इसी बीच उन्होने वेंकटेश प्रसाद की लगातार गेंदों पर चौके मारकर उन्हें अपने बल्ले से कुछ इशारा किया। अगली ही गेंद पर वेंकटेश ने आमिर को क्लीन बोल्ड कर दिया और अपने ही अंदाज़ में उन्हें वापिस जाने का इशारा कर दिया। वो मुक़ाबला भारत ने 39 रनों से अपने नाम किया और विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई। लेखक-रुद्रानील गुहा रॉय, अनुवादक- मयंक महता