दिल्ली के इस बल्लेबाज़ को हमेशा से ही पाकिस्तान की गेंदबाजी ख़ासी रस आई हैं। उन्होने पाकिस्तान के खिलाफ खेले 9 मुकाबलों में 91.14 की औसत और 80.20 की स्ट्राइक रेट से 1276 रन बनाए हैं। अपनी शानदार बैटिंग फॉर्म को सहवाग ने कोमेंटरी रूम मे भी जारी रखा है और यह बात उनके ट्वीट में भी झलकती हैं। इनका यह अंदाज़ शोएब अख्तर के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं, जो इनको इस साल वर्ल्ड टी-20 में कंपनी दे रहे थे। अगर लंबे समय के लिए सहवाग, अख्तर से मज़ाक न करें तो ऐसा लगता था कि इन दोनों के बीच में सब सहीं तो हैं। रावलपिंडी एक्सप्रेस ने ट्विटर पर अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की, जब वो नए नए टीम में आए थे। उस फोटो में कई बड़े खिलाड़ी मौजूद थे जैसे, वसीम अकरम, सईद अनवर और वकार यूनिस।
Edited by Staff Editor