शोएब अख्तर ने सहवाग के खिलाफ हमेशा ही खूब रन लुटाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान एक बार 'नवाब ऑफ नजफ़गढ़' के साथ सचिन तेंदुलकर खेल रहे थे और पाकिस्तानी गेंदबाजों के पास इन्हें आउट करने का कोई तरीका नहीं बचा था। तो अख्तर ने सहवाग को उकसाना चाहा कि वो कोई गलत शॉट खेले और आउट हो जाए। इसलिए वो राउंड द विकेट से आकर उन्हें बाउंसर डालने शुरू कर दिए। हर एक गेंद के बाद अख्तर कहते: शोएब: " हुक मार कर दिखा ना, दिखा न हुक मार कर:। सहवाग ने परेशान होकर जवाब दिया, सहवाग:"यह गेंद कर रहा हैं, या भीख मांग रहा हैं"। इन सब के बाद आसपास खड़े खिलाड़ी भी अपनी हसने लगे। कुछ देर बाद सहवाग को लगा यह बाज़ नहीं आएगा और वो अखतर के पास गए और उन्हें कहा: सहवाग : वो देख तेरा बाप खड़ा हैं नॉन-स्ट्राइकर एंड पर, उसको बोल वो हुक मार कर दिखाएगा। दूसरे छोर पर सचिन खड़े थे। अख्तर ने सचिन को वही गेंद डाली और सचिन ने उसपर छक्का मार दिया, उसके बाद सहवाग अख्तर के पास गए और कहा:" सहवाग: "बाप बाप होता है और बेटा बेटा होता है"। यह सारी बात सहवाग ने शाहरुख को एक अवार्ड फंक्शन के वक्त बताई थी।