ये 5 चीज़ें साबित करती हैं कि महेंद्र सिंह धोनी प्रतिभा के धनी हैं

#2 आईपीएल 2010 फाइनल चेन्नई बनाम मुंबई

सीजन 2010 के इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में सभी बल्लेबाजों के लिए एमएस धोनी का फील्ड प्लेसमेंट समान नहीं था। धोनी ने पिच, मैच की स्थिति और क्रीज पर बल्लेबाज की क्षमता को देखते हुए फील्डर की तैनाती कर रखी थी। फाइनल मुकाबले में मुंबई की ओर से कीरोन पोलार्ड काफी घातक बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि पोलार्ड चेन्नई के हाथों से मैच छिन ले जाएंगे। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने अभी हार नहीं मानी थी और उन्होंने पोलार्ड के सामने जवाबी कार्रवाई करने का फैसला किया। उन्होंने मैथ्यू हेडन को गेंदबाज के पास मिड-ऑफ में एक नियमित लॉन्ग ऑफ फील्डर के साथ तैनात किया। एक रणनीतिक और असामान्य स्थिति होने के अलावा उस हालात में 6'2" के हेडन को तैनात करने का निर्णय भी काफी स्मार्ट था क्योंकि उनके ऊपर से मारना काफी मुश्किल था। रणनीति के मुताबिक एल्बी मॉर्केल ने मैदान के अनुसार गेंदबाजी की और पोलार्ड जाल में फंस गए। पोलार्ड ने सीधे शॉट खेला और गेंद सीधे हेडन के हाथों में जा समायी। आखिर में भारत ने खिताब पर भी कब्जा जमा लिया।

Edited by Staff Editor