2007 में, टी-20 विश्व कप से एमएस धोनी ने कप्तान के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत की थी। अपने पहले ही विश्व कप में भारत को ख़िताब जिताकर धोनी स्टार बन गए थे। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में मिली जीत ने धोनी के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों में भारतीय कप्तान बनने का मार्ग प्रशस्त किया। इसके बाद दोनी ने लगभग एक दशक तक भारतीय टीम का नेतृत्व किया और विश्व कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में भारत को खिताबी जीत दिलाई। इस लेख में हम कप्तान के रूप में धोनी के पांच रिकार्डों पर एक नज़र डालेंगे जो उन्हें सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक बनाते हैं: #5. ऑस्ट्रेलिया में जाकर क्लीन स्वीप करना एमएस धोनी के नेतृत्व में 2016 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया। इस दौरे में भारत ने टी-20 सीरीज़ में मेज़बान टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। हालांकि, इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने सभी टॉस जीते, लेकिन भारतीय टीम ने सभी मैच जीते। विराट कोहली को तीन टी-20 मैचों में से दो में 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था। इससे पहले वनडे सीरीज़ 4-1 से गंवाने के बाद टीम इंडिया ने वापसी की और टी-20 सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा जमाया।#4. सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कप्तानी एमएस धोनी ने कप्तान के रूप में 331 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का नेतृत्व किया है। धोनी के नेतृत्व में भारत ने इन 331 मैचों में से भारत ने 178 मैचों में जीत हासिल की और 120 में उसे हार मिली, जबकि 20 मैच टाई हुए। एमएस धोनी का कप्तान के रूप में जीत प्रतिशत 53.77% है, और वह वह इस मामले में (200 या उससे अधिक मैचों में अपनी टीम की कप्तानी करने वाले) रिकी पोंटिंग (67.90%) और ग्रीम स्मिथ (56.99%) के बाद तीसरे नंबर पर हैं।#3. टी-20 में सबसे ज़्यादा जीत का रिकॉर्ड एमएस धोनी ने टी -20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तान के रूप में सबसे ज़्यादा जीत का बेजोड़ रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 72 टी-20 मैचों में भारत का नेतृत्व करते हुए 41 मैचों में टीम को जीत दिलाई है। इस सूची में दूसरे खिलाड़ी विलियम पोर्टरफील्ड है जिन्होंने आयरलैंड को 56 टी-20 मैचों में से 26 में जीत दिलाई है। इसके अलावा, धोनी 150 टी-20 मैच जीतने वाले पहले कप्तान भी हैं (इसमें टी-20 लीग भी शामिल हैं)। उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को इस सीज़न में ख़िताब जिता कर यह उपलब्धि हासिल की।#2. कप्तान के रूप में विदेशी सरज़मीं पर जीत के मामले में दूसरे नंबर पर एमएस धोनी विदेश में खेले गए वनडे मैचों में जीत के मामले में भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेशी सरज़मीं पर रिकार्ड 67 मैचों में जीत दर्ज़ की है। इस मामले में केवल ऑस्ट्रेलिआई कप्तान रिकी पोंटिंग ही उनसे आगे हैं, जिनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने विदेशी दौरों में 104 वनडे मैचों में जीत हासिल की है।#1. तीन प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाले एकमात्र कप्तान एमएस धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान है, जिन्होंने अपनी टीम को आईसीसी विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी-20 विश्व कप जिताये हैं। धोनी के नेतृत्व में भारत ने 24 सितंबर 2007 को टी-20 विश्वकप, 2 अप्रैल 2011 को विश्व कप और 23 जून 2013 को चैंपियंस ट्रॉफी जीती है।एमएस धोनी आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2011 के फाइनल में 'मैन ऑफ़ द मैच' रहे थे, जहां उन्होंने मैच नाबाद 91* रनों की पारी खेली और विजयी छक्का लगाकर भारत को विश्व विजेता बनाया। लेखक: बिमर्श अधिकारी अनुवादक: आशीष कुमार