एमएस धोनी ने कप्तान के रूप में 331 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का नेतृत्व किया है। धोनी के नेतृत्व में भारत ने इन 331 मैचों में से भारत ने 178 मैचों में जीत हासिल की और 120 में उसे हार मिली, जबकि 20 मैच टाई हुए। एमएस धोनी का कप्तान के रूप में जीत प्रतिशत 53.77% है, और वह वह इस मामले में (200 या उससे अधिक मैचों में अपनी टीम की कप्तानी करने वाले) रिकी पोंटिंग (67.90%) और ग्रीम स्मिथ (56.99%) के बाद तीसरे नंबर पर हैं।
Edited by Staff Editor