एमएस धोनी ने टी -20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तान के रूप में सबसे ज़्यादा जीत का बेजोड़ रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 72 टी-20 मैचों में भारत का नेतृत्व करते हुए 41 मैचों में टीम को जीत दिलाई है। इस सूची में दूसरे खिलाड़ी विलियम पोर्टरफील्ड है जिन्होंने आयरलैंड को 56 टी-20 मैचों में से 26 में जीत दिलाई है। इसके अलावा, धोनी 150 टी-20 मैच जीतने वाले पहले कप्तान भी हैं (इसमें टी-20 लीग भी शामिल हैं)। उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को इस सीज़न में ख़िताब जिता कर यह उपलब्धि हासिल की।
Edited by Staff Editor