#3 एरोन फिंच
ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी अपनी स्लैजिंग के लिए जाने जाते हैं। ऐसा होगा जब कोई ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी अपने ही साथी खिलाड़ी पर स्लैजिंग करते हुए ऑन एयर हो जाए। ऐसा ही वाक्या बिग बैश लीग के एक मैच के दौरान हुआ। एरोन फिंच अपने साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ स्लैजिंग करते पकड़े गए। फिंर रेनेगे़ड्स की ओऱ से खेल रहे थे, जबकि ग्लेन मैक्सवेल मेलबर्न स्टार्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। फिंच ने मैक्सवेल को मजाकिया अंदाज में कहा कि मैक्स तुम नम्बर 3 से सीधे नम्बर से सीधा नम्बर 6 पर आ गए हो। इसके बाद टीम से ही बाहर हो जाओगे। मैक्सवेल ने फिंच की बात का करारा जवाब देते हुए एक चौका जड़ा लेकिन वो उसके बाद आउट हो गए।
Edited by Staff Editor