#5 शेन वॉर्न
शेन वॉर्न एक महान गेंदबाज होने के साथ-साथ एक टैक्टीशियन भी थे। उनमें बल्लेबाजों का दिमाग पढ़ने की जबरदस्त कला थी। वॉर्न बल्लेबाजों की चाल को भांपकर वैसा ही प्लान बनाते थे। एक बिगबैश लीग के मैच के दौरान शेन वॉर्न ने बताया कि कैसे वो ब्रैंडन मैक्कलम को बोल्ड करेंगे। अगली ही गेंद पर उन्होंने मैक्कलम को बोल्ड कर दिया।
Edited by Staff Editor