#2 मार्क बाउचर का टटेंडा टैबू को ताने मारना
2005 में ज़िम्बाब्वे आठ महत्वपूर्ण टीमों में से एक नहीं थी। सेंचूरियन में चल रहे टेस्ट मैच में अनुभवी दक्षिण अफ्रीकी टीम के सामने उनकी हार साफ़ झलक रही थी। ऐसे में प्रोटीज़ के विकेट कीपर मार्क बाउचर ने ज़िम्बाब्वे के युवा कप्तान टटेंडा टैबू से मज़ाक करने का विचार किया। जब टैबू निकी बोए की गेंदों का सामना कर रहे थे, तब बाउचर ने ताने मारते हुए कहा,"जब मैदान पर एक तेज़ गेंदबाज़ होता है, तभी तुम रन बनाते हो। टैबू ने जब गेंद पर चौका मारा तो बाउचर ने कहा," टटेंडा ये बड़ा शॉट था। केप टाउन में जब हमारे पास ज्यादा तेज़ गेंदबाज़ थे तब ये शॉट क्यों नहीं मारा?" ये बस यहीं पर ख़त्म नहीं हुआ। बाउचर ने आगे कहा,"इस दौरे में तुम्हारी औसत तो एकल अंक में रही है। कितनी औसत है तुम्हारी? तुम्हे तो पता ही होगा? 9 या 10। मेरे ख्याल से 9.5, चलो तुम 10 रख लो।" क्या ये ख़राब मज़ाक था ?