#3 एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ और ड्वेन ब्रावो की बातें
2004, लॉर्ड्स में इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के टेस्ट मैच के दौरान युवा ड्वेन ब्रावो ने एंड्रयू फ्रेडी फ्लिंटॉफ की स्लेजिंग करने की सोची। ब्रावो गेंदबाज़ों को "बड़े इंसान का विकेट" लेने के लिए उत्साहित करते रहें, ताकि फ्लिंटॉफ को जल्द से जल्द पवेलियन भेजा जा सके। थोड़ी देर बाद फ्लिंटॉफ पलटे और करारा जवाब देते हुए कहा,"सुनो ड्वेन, देखते हैं क्या तुम अगले तीन साल इस खेल में टीके रहते हो? ये आसान खेल नहीं है। मेरा दावा है की तुम अगले तीन साल तक इस खेल से दूर हो जाओगे।" ये सटीक भविष्यवाणी नहीं थी क्योंकि ब्रावो तीन साल से भी ज्यादा समय तक क्रिकेट में रहे। लेकिन इंग्लिश ऑल राउंडर का ये जवाब करारा था।
Edited by Staff Editor