#4 मोहम्मद कैफ और मोहम्मद युसूफ के बीच आंकड़ों की गिनती
भारत-पाकिस्तान के मैच में खिलाडियों के बीच बहस होने का पुराना इतिहास है। चाहे वो जावेद मियांदाद- चेतन शर्मा, सचिन तेंदुलकर-अब्दुल कादिर या गौतम गंभीर- शाहिद अफरीदी हो, दोनों टीम अगर भिड़ती है तो बिना स्लेजिंग के खत्म नहीं हुआ। ये घटना मज़ेदार है, स्लेजिंग के कारण नहीं बल्कि जिस तरह से मोहम्मद कैफ कॉमेंट्री करते है, उसके वजह से। 2005 में एक टेस्ट मैच के समय मोहम्मद युसूफ बड़े धीरे-धीरे बल्लेबाज़ी कर रहे थे। वहीँ स्लिप में खड़े मोहम्मद कैफ मज़ाकिया अंदाज़ में मोहम्मद युसूफ के आंकड़े गिनवाते गए। कैफ बल्लेबाज़ के आस-पास टहलते हुए और बल्लेबाज़ पर दबाब बनाने के लिए कहने लगे,"87 गेंद खेल ली, लेकिन एक भी चौका तो नहीं मारा।" इससे युसूफ के चेहरे पर मुस्कुराहट छा गयी।
Edited by Staff Editor