#5 महेंद्र सिंह धोनी की नयी टिप्पणियां
बल्लेबाज़ी करते समय कप्तान कूल शांत रहते है, लेकिन फील्डिंग करते समय वें मज़ेदार ढंग से खिलाडियों से बात करते हैं। उनकी रणनीतियां पर अमल हो सके इसके लिए वें खिलाडियों को डांटे है, जिसे सुनकर हमे हँसी आ जाती है। धोने ने स्टंप के पीछे से कुछ ऐसी टिपण्णी की है जिससे उबाऊ मैच भी मज़ेदार हो जाता है। खिलाडियों को साथ में खेलने की नसीहत देते हुए धोनी ने कहा,"विजय अपना ही फील्डर है, उसे कैच लेने की लिए वहां रखा है। ऑफ में गेंद फेंक।" उन्होंने इंग्लैंड के इयान बेल को घंटी बताते हुए कहा,"इसकी घंटी बजाओ।" और "घंटी को लेकर जायेंगे।" न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच में धोनी रविंदर जडेजा को फील्डर्स का महत्त्व बता रहे थे, वह क्षण मज़ेदार था। धोनी ने कहा,"ये घूमेगा तो पुजारा को इसलिए इधर रखा है, वो उधर ताली बजाने के लिए नहीं रखा है।" धोनी बड़े मज़ेदार खिलाडी हैं। लेखक: इंद्रसेन मुखोपाध्याय, अनुवादक:सूर्यकांत त्रिपाठी