Ad
2019 के विश्वकप में सिर्फ 10 टीमों को एंट्री देने के फैसले से नाखुश नज़र आ रहे सचिन ने जो सुझाव दिया है वो फैसले के एक दम उलट है। सचिन का कहना है कि आईसीसी को विश्वकप के लिए और संभावनाओ को तलाशते हुए इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या बढ़ाकर 25 कर देनी चाहिए। हालाकि इतनी ज्यादा टीमों के खेल में हिस्सा लेने से विश्वकप की महत्ता पर असर पड़ सकता है ऐसा कईयों का मानना है लेकिन मानना ये भी है कि सीधे न खिला कर इन टीमों को एक दूसरे के खिलाफ क्वालिफायर खिलाकर फिर भेजा जाए।
Edited by Staff Editor