#3 रॉबिन उथप्पा और मनीष पांडे एक दशक तक एक ही टीम का हिस्सा थे
इंडियन प्रीमियर लीग में ये देखा गया है कि हर तीन साल में टीम में बड़े बदलाव किए जाते हैं, पहले ऐसा हर 4 साल में किया जाता था। इस अकसर ऐसा होता है कि जो खिलाड़ी पहले एक साथ खेलते थे फिर वो एक दूसरे के ख़िलाफ़ खेलने लगते हैं। इन बदलाव के बावजूद रॉबिन उथप्पा और मनीष पांडे ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो साल 2008 से लेकर 2017 तक एक ही टीम का हिस्सा रहे हैं। पहले सीज़न में ये दोनों खिलाड़ी मुंबई इंडियंस से जुड़े थे, साल 2009 और 2010 में ये दोनों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में शामिल हो गए। साल 2011 में इन दोनों खिलाड़ियों को पुणे वॉरियर्स इंडिया ने ख़रीद लिया जहां ये लोग 2013 तक बरक़रार रहे। साल 2014 में रॉबिन और मनीष एक साथ कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ गए और 2017 तक इसी टीम में बने रहे। इस साल मनीष को सनराइज़र्स हैदराबाद टीम ने ख़रीदा और उथप्पा केकेआर टीम में आरटीएम कार्ड के ज़रिए रिटेन किए गए।