#1 ब्रैंडन मैकुलम के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के किसी भी बल्लेबाज़ ने अब तक आईपीएल में शतक नहीं लगाया
साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग की धमाकेदार शुरुआत हुई थी जब कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैकुलम ने बैंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी टीम के ख़िलाफ़ नाबाद 158 रन की पारी खेली थी और केकेआर टीम को शानदार जीत दिलाई थी। इसके बाद आईपीएल टूर्नामेंट के 11 सीज़न में कई और शानदार पारियां और शतक देखने को मिले हैं। क्रिस गेल ने सबसे ज़्यादा 6 शतक बनाए हैं, वहीं आरसीबी टीम के खिलाड़ियों ने 12 शतक लगाए हैं। केकेआर ने सभी 11 सीज़न में शिरकत की है और 2 दफ़ा आईपीएल ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया है। लेकिन 150 से ज़्यादा मैच खेलने के बाद भी कोलकाता के किसी भी खिलाड़ी ने कोई शतकीय पारी नहीं खेली है। 6 बार केकेआर टीम के बल्लेबाज़ों ने एक पारी में 90 से ज़्यादा रन बनाए हैं। मनीष पांडेय ने साल 2014 में किंग्स-XI पंजाब के ख़िलाफ़ फ़ाइनल में 94 रन की पारी खेली थी, जो केकेआर की टीम की तरफ़ से बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। लेखक- अजिंक्या धमधेरे अनुवादक- शारिक़ुल होदा