#4. जब श्रीनाथ ने इस बल्लेबाज़ की टाँग तोड़ दी!
हालांकि भारतीय टीम में कुछ गिने चुने ही तेज़ गेंदबाज़ रहे हैं जिन्हें विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों में शुमार किया जा सकता है, उनमें से एक जवागल श्रीनाथ भी थे। वह ना केवल सटीक लाइन और लेंथ के साथ बल्कि 150 किमी प्रति घंटे से ज़्यादा की स्पीड से गेंदबाज़ी कर सकते थे।
1997 में भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच के बारे में बात करते हुए एलेस्टेयर कैंपबेल ने कहा, "मुझे लगता है श्रीनाथ सबसे तेज गति से गेंदबाजी कर सकते हैं। बोलैंड बैंक पार्क में हुए इस मैच में श्रीनाथ भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने एलन डोनाल्ड की तुलना में कहीं अधिक गति की गेंदबाज़ी की।
बिजली की गति से गेंदबाज़ी कर पाना सचमुच में किसी भी गेंदबाज़ के लिए बड़ी उपलब्धि है और श्रीनाथ ने डोनाल्ड से 10 किमी प्रति घंटे ज़्यादा की स्पीड से गेंदबाज़ी की थी।
मैच के दौरान जब श्रीनाथ की एक गेंद बल्लेबाज़ी कर रहे ग्रांट फ्लावर के थाई -पैड पर ज़ोर से टकराई तो उनको लगा शायद उनकी टाँग टूट गई है!"