5 भारतीय क्रिकेटरों से जुड़ी कुछ अनसुनी दिलचस्प कहानियां

Image result for vvs laxman

#3. जब अपने अंडरवियर के अंदर टिशू डालकर बल्लेबाज़ी करने उतरे सचिन

The God Of Cricket: Sachin Tendulkar

सचिन ने क्रिकेट प्रेमियों के साथ अपनी आत्मकथा 'प्लेइंग इट माय वे' के माध्यम से अपने क्रिकेट करियर से जुड़ी कई रोचक घटनायों साझा की हैं। इनमें से कुछ घटनाएं जहां प्रेरणादायक और मनोरंजक हैं वहीं कुछ घटनाओं के बारे में जानकार आपको हँसी आएगी।

जैसा कि एक घटना का ज़िक्र करते हुए सचिन ने लिखा है कि भारत को 2003 आईसीसी विश्व कप के 'सुपर 6' चरण में जोहान्सबर्ग में श्रीलंका के साथ खेलना था; लेकिन मैच से पहले उनका पेट खराब था और वह खेलने की हालत में नहीं थे लेकिन फिर भी, उन्होंने खेलने का फैसला किया और इस स्थिति को अपनी तरह से संभाला।

उन्होंने अपनी पुस्तक में लिखा है, “स्थिति इतनी खराब थी कि मुझे अपने अंडरवियर के अंदर टिशू डालकर बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरना पड़ा। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान मुझे ड्रेसिंग रूम में वापस जाना पड़ा और मैच के बीच में मैं बेहद असहज महसूस कर रहा था। ”

तेंदुलकर उस मैच में 97 रन बनाने में सफल रहे, जिससे भारत ने एक महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। उस विश्व कप में वह सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे। इस तरह से लिटिल मास्टर ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि महान बनने के लिए समर्पण और मेहनत कितनी ज़रूरी है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now