5 भारतीय क्रिकेटरों से जुड़ी कुछ अनसुनी दिलचस्प कहानियां

Image result for vvs laxman

#2. कपिल देव के चार छक्कों की कहानी

He doesn't hit sixes anymore, but his stories live on.

कपिल देव भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर और सफल कप्तान रहे हैं। 'हरियाणा हरिकेन' के उपनाम से जाने जाने वाले कपिल देव ने अपने करियर ’में कई अद्भुत रिकॉर्ड बनाये हैं। उनके क्रिकेट करियर में कई दिलचस्प किस्से हैं।

एक बार कपिल ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में आये 'अंडरवर्ल्ड डॉन' दाऊद इब्राहिम को डांटकर बाहर भेज दिया था। लेकिन, यहां हम आपको बताने जा रहे हैं मैदान पर उनके शानदार प्रदर्शन की कहानी।

30 जुलाई 1990 को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए एक टेस्ट मैच में कपिल देव और नरेंद्र हिरवानी की आखिरी जोड़ी बल्लेबाजी कर रही थी। एडी हेमिंग्स के ओवर की 4 गेंदें बाकी थीं और भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए 24 रनों की जरूरत थी।

हिरवानी एक बेहतरीन लेग स्पिनर ज़रूर थे लेकिन कपिल देव को इस बात का एहसास था कि इंग्लिश गेंदबाज़ों के सामने वह टिक नहीं पाएंगे इसलिए उनको किसी भी तरह से खुद ही यह 24 रन बनाने थे। इस सोच के साथ उन्होंने हेमिंग्स को लगातार 4 छक्के लगाकर भारत को फॉलो-ऑन से बचा लिया।

लेकिन इसके साथ ही अगले ओवर की पहली ही गेंद पर हिरवानी एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इस तरह से कपिल देव का अंदेशा ठीक साबित हुआ लेकिन उन्होंने भारतीय टीम पर से फॉलो-आन का खतरा टाल दिया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now