#1. द वॉल राहुल द्रविड़ की ऑफ-फील्ड दिल को छूने वाली कहानी
राहुल द्रविड़ क्रिकेट इतिहास के सबसे विनम्र और सभ्य खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उनका शुमार भारत के महानतम खिलाड़ियों में किया जाता है।
हम उनके आन-फ़ील्ड प्रदर्शन के के बारे में भली-भांति जानते हैं लेकिन यहां हम मैदान के बाहर उनके साथ जुड़ी एक घटना के बारे में जानेंगे।
यह कहानी एक यूजर ने क्वोरा पर शेयर की थी:
एक साल पहले, मेरा दोस्त कैंसर की वजह से गंभीर रूप से बीमार था। वह द्रविड़ का बहुत बड़ा प्रशंसक था, इतना कि जब भी वो बल्लेबाजी करता था हमेशा द्रविड़ के शॉट्स की नकल करने की कोशिश करता था। मैं अपने बाकी दोस्तों के साथ उसे अकसर अस्पताल मिलने जाता था। उसे ब्लड कैंसर था और ठीक होने की संभावना ना के बराबर थी। उसके लिए हमसे बात कर पाना भी बहुत मुश्किल होता। एक दिन जब हम उससे मिलकर वापिस जाने लगे तो उसने द्रविड़ से बात करने की इच्छा ज़ाहिर की।
हमने सभी संभावित स्रोतों से द्रविड़ से संपर्क करना शुरू किया, हालाँकि इसकी उम्मीद कम ही थी कि हम सफल हो पाएंगे।
कुछ दिनों बाद, द्रविड़ की पत्नी विजेता का फोन आया। उन्होंने बताया कि द्रविड़ ने हमारे ईमेल पढ़े हैं वह निश्चित रूप से हमारे दोस्त से स्काइप के ज़रिये बात करना चाहेंगे। अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर द्रविड़ ने मेरे दोस्त के साथ अस्पताल में लगभग एक घंटे तक बात की और उसके चेहरे की मुस्कान फिर से वापस आ गई। इतना ही नहीं, द्रविड़ ने उसके माता-पिता, डॉक्टरों और वार्ड के अन्य सभी मरीजों से बात की।
सही मायनों में एक बेहद विनम्र और शानदार इंसान- राहुल द्रविड़।