क्रिकेट खिलाड़ी खुद को फिट और स्वस्थ रखने के लिए हेल्दी डाइट लेते हैं। उन्हें अपने डाइट चार्ट में से उन चीजों को बाहर रखना होता है, जिसमें ज्यादा फैट या कैलोरिस हों। आम लोगों की तरह क्रकेटर्स अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट में बिरयानी और चीज बर्गर का लुफ्त नहीं उठा सकते, लेकिन आखिरकार वो भी इंसान हैं और कभी- कभार अपने डाइटिशियन की अनुमति लेकर वो भी अपनी फेवरेट डिश का मजा लेते हैं। इस आर्टिकल में स्पोर्ट्सकीड़ा ने 5 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की फेवरेट डिश के बारे में पता किया है :
#5 सौरव गांगुली
लॉर्ड्स में नेटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल जीतने के बाद बालकनी में अपनी जर्सी उतार कर लहराने वाले सौरव गांगुली की फेवरेट डिश है रॉयल बिरयानी। हालांकि दादा अपनी बिरयानी को लेकर बहुत चूजी हैं। वो इस चीज का भी बहुत ख्याल रखते हैं कि आखिर उन्हें बिरयानी ऑर्डर कहां से करनी है और सौरव गांगुली अपनी फेवरेट बिरयानी कोलकाता सिर्फ कुछ ही एलीट रेस्टोरेंट से ऑर्डर करते हैं। राजा बाजार में सौरव गांगुली के एक स्पेशल शेफ भी हैं। जो उनके लिए खासतौर पर उनकी फेवरेट बिरयानी बनाते हैं। इसके अलावा सौरव को ट्रेडिशन बंगाली डिश भी बहुत पसंद हैं। बंगाली डिश की बात करें तो वे चिनगरी माछेर मलाई करी और आलू पाश्तो खाने के शौकीन हैं। गांगुली को मीठा भी बहुत पसंद है और मीठे में उनकी लिस्ट में टॉप पर है बंगाल का मशहूर रसगुल्ला। #4 केविन पीटरसन
इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज पीटरसन को अपने घर पर बना लासागने और वाइन बहुत रास आती है। 36 साल के पीटरसन जब भी लंदन में होते हैं, तो वो शेफर्ड पाइ, बर्गर और सेलेड खाने ब्रिंकली जरूर जाते हैं। 2008 में गार्जियन में एक कॉलम में पीटरसन ने कहा था कि ब्रिंकली का मेन्यू बहुत ही सिंपल है। वहां आपको शेफर्ड पाइ, बर्गर और सेलेड अच्छी क्वांटटी में मिल जाता है तो आपको घर जाते समय रास्ते में मैक डोनाल्ड की जरूरत नहीं पड़ती। मैं जो चाहता हूं मैं वो खाता हूं, क्योंकि मैं बहुत ज्यादा ट्रेनिंग करता हूं। आजकल पीटरसन टी 20 लीग्स में काफी व्यस्त रहते हैं। हाल ही में उन्होंने बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स का प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा वो लाइव कमेंट्री में भी अपने हाथ आजमा रहे हैं। #3 क्रिस गेल
विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को मैदान पर देखना जितना रोमांचक होता है। मैदान के बाहर भी क्रिस गेल की जिंदगी उतनी ही कलरफुल है। गेल का बंगले में बेडरूम के अंदर स्ट्रिप पोल भी है। गेल को खाने में ऐकी और सॉल्ट फिश पसंद हैं। वहीं गेल को बीयर भी खूब इन्जॉय करते हैं। कभी- कभार गेल पास्ता और केक का भी लुफ्त उठाते हैं, लेकिन डाइट कभी भी गेल के लिए परेशानी नहीं रही। वो हमेशा अपनी सिक्स पैक अब्स को फ्लॉन्ट करते नजर आते हैं। फिलहाल जैमेका का ये स्टार पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहा है। इससे पहले गेल बांग्लादेश में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में विकिंग्स की ओर से खेल रहे थे। #2 एम एस धोनी
महेन्द्र सिंह धोनी हमारी फूडीज की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। मैदान पर सयंम से काम लेने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अपने फेवरेट बटर चिकन मसाला और कबाब के आगे अपना सयंम खो देते हैं। उसके अलावा यदि कांटीनेंटल की बात करें तो उन्हें चिकन टिक्का पिज्जा भी भाता है। वहीं डेजर्ट में उन्हें इंडियन फूड ही पसंद है,उन्हें गाजर का हलवा और खीर बेहद पसंद है। हालांकि धोनी अपनी फेवरेट डिशेज का लुफ्त ज्यादा नहीं उठा पाते क्योंकि वर्ल्ड के टॉप क्लास विकेटकीपर बल्लेबाज को अपनी फिटनेस पर भी बराबर ध्यान देना होता है। धोनी अपने डाइट चार्ट को अच्छे से फॉलो करते हैं, ताकि वो खुद को एकस्ट्रा फैट और कैलोरिज से दूर रख सकें। #1 विराट कोहली
अपने पसंदीदा खाने को छोड़ना आसान नहीं होता, लेकिन विराट कोहली ने अपने आप को फिट बनाए रखने और रनिंग बीट्वीन द विकेट को और तेज करने के लिए अपनी फेवरेट डिश को भी छोड़ दिया। विराट को बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने क्रिकेट नेक्सट को बताया कि विराट टीम को फ्रंट से लीड करते हुए साथी खिलाड़ियों के लिए उदाहरण सेट करना चाहते हैं। कोहली कहते हैं कि बतौर कप्तान अगर वो टीम के लिए बेंचमार्क सेट नहीं करेंगे तो कौन करेगा। विराट बटर चिकन रोल्स और फास्ट फूड के दीवाने हुआ करते थे। लेकिन अब विराट की डाइट में इन चीजों के लिए कोई जगह नहीं है। अगर विराट की फेवरेट डिश की बात करें तो पंजाबी होने की वजह से उन्हें बटर चिकन विद परांठा भी भाता है। हालांकि विराट जल्द ही बटर चिकन और पराठे भी छोड़ने वाले हैं।