इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज पीटरसन को अपने घर पर बना लासागने और वाइन बहुत रास आती है। 36 साल के पीटरसन जब भी लंदन में होते हैं, तो वो शेफर्ड पाइ, बर्गर और सेलेड खाने ब्रिंकली जरूर जाते हैं। 2008 में गार्जियन में एक कॉलम में पीटरसन ने कहा था कि ब्रिंकली का मेन्यू बहुत ही सिंपल है। वहां आपको शेफर्ड पाइ, बर्गर और सेलेड अच्छी क्वांटटी में मिल जाता है तो आपको घर जाते समय रास्ते में मैक डोनाल्ड की जरूरत नहीं पड़ती। मैं जो चाहता हूं मैं वो खाता हूं, क्योंकि मैं बहुत ज्यादा ट्रेनिंग करता हूं। आजकल पीटरसन टी 20 लीग्स में काफी व्यस्त रहते हैं। हाल ही में उन्होंने बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स का प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा वो लाइव कमेंट्री में भी अपने हाथ आजमा रहे हैं।
Edited by Staff Editor