अपने पसंदीदा खाने को छोड़ना आसान नहीं होता, लेकिन विराट कोहली ने अपने आप को फिट बनाए रखने और रनिंग बीट्वीन द विकेट को और तेज करने के लिए अपनी फेवरेट डिश को भी छोड़ दिया। विराट को बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने क्रिकेट नेक्सट को बताया कि विराट टीम को फ्रंट से लीड करते हुए साथी खिलाड़ियों के लिए उदाहरण सेट करना चाहते हैं। कोहली कहते हैं कि बतौर कप्तान अगर वो टीम के लिए बेंचमार्क सेट नहीं करेंगे तो कौन करेगा। विराट बटर चिकन रोल्स और फास्ट फूड के दीवाने हुआ करते थे। लेकिन अब विराट की डाइट में इन चीजों के लिए कोई जगह नहीं है। अगर विराट की फेवरेट डिश की बात करें तो पंजाबी होने की वजह से उन्हें बटर चिकन विद परांठा भी भाता है। हालांकि विराट जल्द ही बटर चिकन और पराठे भी छोड़ने वाले हैं।
Edited by Staff Editor