#4 रमन लांबा
रमन लांबा ने टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट और 32 वनडे मैच खेले थे। इस खिलाड़ी की मृत्यु काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हुई थी। एक मैच में जब वो फ़ील्डिंग कर रहे थे तभी बल्लेबाज़ ने गेंद पर ज़ोरदार शॉट लगाया, गेंद रमन के कनपट्टी पर लग कर विकेटकीपर के हाथ में आ गई। बल्लेबाज़ का नाम मेहराब हुसैन था और लांबा अपनी टीम ‘अबाहानी क्रीड़ा चक्र’ के लिए खेल रहे थे। ये ढाका प्रीमियर लीग का मैच था जो बांगबंधु नेशनल स्टेडियम में 20 फ़रवरी 1998 को खेला जा रहा था।
रमन की टीम के कप्तान ख़ालिद मसूद ने उन्हें आख़िरी 3 गेंदों के लिए शॉट लेग में फ़ील्डिंग करने को कहा। रमन ने हेलमेट न पहनने की ग़लती की जो उन्हें भारी पड़ गई। चोट लगने के फ़ौरन बाद वो ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए जहां वो गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां ये पता चला कि उनके दिमाग में ख़ून का थक्का जम गया है। उन्हें आईसीयू में रखा गया, लेकिन 3 दिन बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
Hindi Cricket News सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं