#3 वसीम राजा
वसीम राजा पाकिस्तान टीम के शानदार ऑलराउंडर थे, उन्होंने अपने देश के लिए 57 टेस्ट और 54 वनडे मैच खेले हैं। 250 प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने 11434 रन बनाए और 558 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा वो आईसीसी मैच रेफ़री भी बनाए गए थे, इस रोल को निभाते हुए उन्हें 15 टेस्ट मैच का अनुभव हासिल हुआ था। वो रमीज़ राजा के भाई हैं, रमीज़ पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं और मौजूदा वक़्त में वो नामी कॉमेंटेटर हैं।
23 अगस्त 2006 को वसीम राजा सरे टीम के लिए लिए एक मैच खेल रहे थे, उस वक़्त उनकी उम्र 54 साल की थी। उन्होंने कुछ ओवर फेंके और फ़िर उनका सिर चकराने लगा। वो बाउंड्री के पास गिर गए और फिर वो दोबारा कभी ठीक नहीं हो पाए। जावेद मियांदाद कहा था कि उनकी मृत्यु से क्रिकेट का बहुत नुक़सान हुआ है। वो आज भी पाकिस्तानी क्रिकेट फ़ैंस के दिलों में राज करते हैं।
Hindi Cricket News सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं