#4 एंडी डुकैट
एंडी डुकैट उन चुनिंदा क्रिकेटर में से हैं जिन्होंने अपने देश के लिए क्रिकेट और फ़ुटबॉल दोनों ही खेल खेला है। उनका जन्म 16 फ़रवरी 1886 में लंदन में हुआ था। साल 1920 में उन्हें विज़डन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर घोषित किया गया था। इंग्लिश क्रिकेट टीम की तरफ़ से उन्होंने महज़ 1 टेस्ट मैच खेला है। हांलाकि उस मैच में वो कुछ ख़ास नहीं कर पाए। दोनों पारियों में वो क्रमश: 3 और 2 रन बनाकर आउट हो गए।
उनका प्रथम श्रेणी करियर ज़बरदस्त रहा, उन्होंने 429 फ़र्स्ट क्लास मैच में 23,373 रन बनाए थे, जिनमें 52 शतक और 109 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा वो गेंदबाज़ी करते हुए भी नज़र आते थे। उन्होंने प्रथम श्रेणी में 21 विकेट हासिल किए हैं। साल 1942 में लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया। इसके बाद उनके सम्मान में मैच को रद्द कर दिया गया। उस वक्त उनकी उम्र 52 साल की थी।
Hindi Cricket News सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं